महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2024, आसान तरीके

महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब: आज अधिकार महिलाएं, Housewife जानना चाहती है कि महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए? आजकल महंगाई इतनी बढ़ती जा रही है कि घर चलाने के लिए महिलाओं को काम करने जरूरत है लेकिन घर का काम, बच्चों को संभालने आदि के कारण महिलाओं का काम पर जाना बहुत मुश्किल है।

इसलिए मैं आज आपके लिए खास आर्टिकल लेकर आया हूँ कि महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए? जिसमें मैं आपको बेहतरीन ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीके बताउँगा जिनके मदद से आप पैसे कमा सकती है।

चाहे आप कम पढी़-लिखी हो, चाहे आप गाँव से हो आप सभी के लिए मैं बेहतरीन तरीके लेकर आया हूँ जिनके द्वारा आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकती है।

तो आइए लेडीज एंड Housewife आपके लिए इस खास आर्टिकल महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए में हम आपके सभी सवालों के जवाब के साथ हाज़िर है।

महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

आज इस आर्टिकल में हम आपको बेहतरीन 30 तरीके बताएंगे जिनका इस्तेमाल कर आप अच्छी खासी कमाई कर सकती है चाहे आप हाउसवाइफ है चाहे आप कम पढी है आपको बस पूरा आर्टिकल पढना है जिसके बाद आप जिस चीज़ में आपकी स्किल बढिया है उस काम को शुरू कर अच्छी खासी कमाई कर सकती है। तो आइए उन तरीकों के बारे में जानते हैं:

जरूर पढ़े

महिलाओं के लिए घर बैठे पैसे कमाने के तरीके (ऑफलाइन)

यहाँ नीचे हमने आपको कुछ बेहतरीन ऑफलाइन तरीके बताए है जिनका इस्तेमाल करके महिलाएं घर बैठे आसानी से अच्छे खासे पैसे कमा सकती है:

#1. सिलाई का काम करके

महिलाएं घर बैठे सिलाई काम करके आसानी से पैसे कमा सकती हैं। सिलाई काम करना बहुत ही सरल होता है। आप एक साधारण सिलाई मशीन की मदद से कपड़ों को सिल सकती हैं। आपको कुछ बुनाई के साधन और सामान की आवश्यकता होगी, जो आप आसानी से खरीद सकती हैं।

आपको घर से दूर जाने की आवश्यकता नहीं है, जिससे आपका समय भी बचता है। आप मोबाइल फोन से सिलाई का काम सीख सकती है और अपने आस पास सिलाई के काम का प्रचार कर सकती है। आप किसी छोटे-बडे़ उद्योग के साथ partnership कर सकती है।

इस तरह के काम करके आप अपने समय का अच्छे से इस्तेमाल कर सकती हैं और अपनी कमाई में भी सुधार कर सकती हैं। बस ध्यान रखें कि आप अच्छी गुणवत्ता के माल का चयन करें और अपने काम को ईमानदारी से और मेहनत से करें।

प्रतिमाह कमाई और समय:

  • ₹15000 से ₹25000 तक
  • हर रोज़ 6-8 घंटे

#2. ट्यूशन पढा़कर लेडीज़ पैसे कमाए

अगर आप पढाई में ठीक है तो आप छोटे बच्चों, नर्सरी से पांचवी कक्षा के बच्चों को आसानी से पढा़ सकती है। बहुत से परिवार अपने बच्चों से परेशान रहते हैं और उन्हें कुछ समय तक आराम मिल सके इसलिए ट्यूशन के लिए भेज देते हैं।

आप उन बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित कर सकती है, उनके साथ थोड़ी मौज मस्ती कर सकती है। ट्यूशन पढाने के लिए आपको ज्यादा कुछ सामान की आवश्यकता नहीं होती है, आपको बस कुछ दरी, बोर्ड, चॉक आदि की आवश्यकता होती है।

आप अगर ज्यादा पढी़ लिखी है तो आप बडे़ बच्चों को भी पढा़ सकती है, जिनकी आप फीस भी ज्यादा ले सकती है। अगर आप लगन से यह काम करती है तो महीने की अच्छी खासी कमाई कर सकती है।

प्रतिमाह कमाई और समय:

  • ₹10000 से ₹15000 तक
  • रोज़ाना 5 घंटे

#3. ब्यूटी पार्लर खोलकर महिलाएं पैसे कमाए

ब्यूटी पार्लर में जाना हर महिला पसंद करती है, और उन्हें एक बार किसी ब्यूटी पार्लर में अच्छी सर्विस मिलती है तो वे उस ब्यूटी पार्लर में बार बार जाती है। अगर आप ब्यूटी पार्लर खोलकर पैसे कमाना चाहती है तो आप पहले ब्यूटी पार्लर का काम YouTube के द्वारा सीख सकती है।

इसमें आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं है। आप केवल ₹10-15 हजार में शुरुआत कर सकती है। आप कुछ extra Service फ्री में दे सकती है क्योंकि महिलाओं को फ्री का सामान बहुत अच्छा लगता है, जिस कारण वे बार बार उस दुकान पर जाना पसंद करती है।

आप एक मैकअप में ₹300-1000 तक की कमाई कर सकती है। आप बहुत से ब्यूटी पार्लर के साथ Collaboration कर सकती है जहाँ आपको बस मैकअप की सर्विस देनी होती है और सामान उनका लगता है।

प्रतिमाह कमाई और समय:

  • कमाई ₹15000-25000 तक
  • समय 6 घंटे रोजाना

#4. मनिहारी की दुकान खोलकर पैसे कमाएं

मनिहारी का काम ज्यादातर महिलाएं ही संभालती है क्योंकि उन्हें इस काम की अच्छी समझ होती है। महिलाओं को सूट, चूड़ी, बिंदी, ब्रा, पेंटी नेलपॉलिस इत्यादि चीजों की अच्छी समझ होती है और नए नए फैशन की भी जानकारी रखती है।

आप मनिहारी की दुकान खोलकर नए नए फैशन वाली चीजों के साथ, कुछ ऑफर के साथ दुकान खोल सकती है, आपको बस एक कमरे की जरूरत है और इन सामान के लिए कुछ इन्वेस्टमेंट करनी होगी। आप अपना मार्जिन सैट कर सकती है और उसी मार्जिन पर लगातार बेचे आपकी कमाई अच्छी खासी होगी।

प्रतिमाह कमाई और समय:

  • ₹10000-20000 तक
  • 8-9 घंटे रोजाना

#5. टिफिन सर्विस देकर महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए

यह आइडिया शहरी महिलाओं के लिए है क्योंकि शहरों में गांवों से बहुत से बच्चे पढने के लिए शिफ्ट होते हैं और बहुत से मजदूर काम की तलाश में शहर आकर रहते हैं।

आप उन‌ लोगों को अपनी टिफिन सर्विस दे सकती है, उन लोगों को घर का खाना मिल जाता है और आपकी कमाई हो जाती है। आपको इस काम के लिए एक कमरा, गैस-चुल्हा, खाने का सामना आदि की आवश्यकता होती है।

प्रतिमाह कमाई और समय:

  • कमाई ₹12000-18000 तक
  • रोजाना 3-4 घंटे ( खाना बनाने में)

#6. सजावटी सामान बनाकर महिलाएं पैसे कमाए

महिलाओं को सजावट बहुत पसंद होती है, और वे कोई न कोई सजावटी सामान बनाने की कला जरूर रखती है। आप फूलों की मालाएँ, कपडों आदि से सजावटी सामान का निर्माण करके बेच सकती है।

आप किसी छोटे उद्योग के साथ पार्टनरशिप भी कर सकती है। आप इस काम को अपने समय अनुसार कर सकती है और बेहतरीन कमाई कर सकती है।

प्रतिमाह कमाई और समय:

  • ₹12000-18000 तक
  • रोजाना 7-8 घंटे

#7. किराना दुकान खोलकर लेडीज पैसे कमाएं

आप छोटी-बडी़ किराना की दुकान खोल सकती है, जिसमें आप लोगो के डेली इस्तेमाल में आने वाले सामान आदि चीजें बेच सकती है। आपको बस हिसाब बढियां होना चाहिए वरना आप जोड़ आदि में गलती कर सकती है।

किराना दुकान खोलने के लिए आपको कुछ ₹20000-50000 तक के इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत हो सकती है, और आप धीरे धीरे दुकान में और ज्यादा सामान ला सकते हैं।

प्रतिमाह कमाई और समय:

  • ₹8000-12000 प्रतिमाह
  • डेली 8-10 घंटे

#8. लघु उद्योग खोलकर महिलाएं पैसे कमाए

गाँव और शहर के हिसाब से आप बहुत से प्रकार के लघु उद्योग खोलकर पैसे कमा सकती हैं जैसे दूध डेयरी प्रोडक्ट, फूल-फल स्टोर, बर्फ उद्योग, चिप्स, स्नैक्स आदि का लघु उद्योग स्थापित कर पैसे कमा सकती है।

आप अपने स्थान पर कौन सा लघु उद्योग ज्यादा चलने की संभावना है उसके हिसाब से लघु उद्योग खोल सकती है। आजकल सरकार द्वारा लोगों को बिजनेस, लघु उद्योग स्थापित करने के लिए बहुत से Schemes, Subsidy दी जाती है, आप उनका भी लाभ ले सकती है और लघु उद्योग को कम लागत में शुरू कर सकती है।

प्रतिमाह कमाई और समय:

  • कमाई ₹25000-35000 तक
  • 7-8 घंटे रोजाना

#9. महिलाएं बेकरी बिजनेस शुरू करके पैसे कमाए

अगर आप बेकरी बिजनेस में इंटरसट रखती है तो आप बेकरी प्रोडक्ट बनाना YouTube से सीख सकती है, जैसे केक, पेस्ट्री, आदि। जब आप स्वादिष्ट बेकरी प्रोडक्ट बनाना सीख लेती है तो आप लोगो को इन प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमा सकती है।

लोग Birthday, Party, Marriage Anniversary, इत्यादि Occasions पर इन सामान को आर्डर करते हैं, आप उन्हें अपने आस पास कै एरिया में यह सर्विस दे सकती है और अच्छे खासे पैसे कमा सकती है।

इस बिजनेस को शुरू करने में ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं होती है, आपको बस करीबन‌ ₹10000-20000 तक की इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत है और आप रोजाना ₹800-1000 तक की कमाई कर सकती है।

प्रतिमाह कमाई और समय:

  • प्रतिमाह ₹24000-30000 तक
  • 4-6 घंटे रोजाना

#10. पैकिंग का काम करके महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए

आजकल लगभग हर सामान पैकिंग में ही आता है, तो पैकिंग का काम बहुत ज्यादा है। आप इस काम को कर सकती है वो भी घर बैठे। आप गिफ्ट पैकिंग, अखबार के पैकिंग, पॉलिथीन पैकिंग आदि प्रकार की पैकिंग सर्विस कर सकती है।

आप किसी कंपनी के साथ पार्टनरशिप कर सकती है, आप किसी कंपनी के साथ जुड़ सकती है, आप किसी कंपनी के लिए पैकिंग सर्विस दे सकती है। आपको इस काम करने के लिए थोड़ी स्किल, इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत पड़ सकती है। अगर आपके पास ज्यादा काम आता है तो आप पैकिंग मशीन खरीद सकती हैं जिससे आप ज्यादा काम कर सकती है।

प्रतिमाह कमाई और समय:

  •  ₹15000-25000 तक
  • 6-8 घंटे रोजाना

#11. आचार व‌ पापड़ का बिजनेस करके महिलाएं पैसे कमाए

अगर आपको स्वादिष्ट आचार एवं पापड़ बनाना आता है तो आप इसका बिजनेस कर सकती है। आपको इसमें बहुत कम इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है और ज्यादा लाभ कमा सकती है। ध्यान दें, अगर आप अच्छी पैकिंग करती है तो आपके आचार और पापड़ बिकने की संभावना और बढ जाती है।

अगर आपको आचार एवं पापड़ के अलावा कोई और चीजें बढिया बनानी आती है तो आप उन चीजों का बिजनेस शुरू करके भी पैसे कमा सकती है।

प्रतिमाह कमाई और समय:

  • ₹12000-18000 तक
  • रोजाना 4-5 घंटे

#12. योगा सीखाकर महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए

अगर आप योगा, व्यायाम का अच्छा ज्ञान रखतीं है तो आप लोगो को सीखाकर अच्छे पैसे कमा सकती है। अगर आप योगा में निपुण नहीं है तो आप यूट्यूब से सीख सकती है, निरतंर अभ्यास से आप एक सफल योगा Trainer बन सकती है।

आप घर पर एक बडे़ रुम में लोगों को योगा सिखाना शुरू कर सकती है। आप एक व्यक्ति के ₹500-1000 महीने के योगा सीखाने के ले सकती है। आज लोग अपने स्वास्थ्य को सबसे प्राथमिक स्थान पर रखते हैं इसलिए वे स्वास्थ्य के लिए हर एक काम करते हैं। स्वास्थ्य को बेहतरीन रखने के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प योगा है, इसलिए वे आपसे योगा सीखने आ सकतें है।

इस काम में आपको बहुत कम इन्वेस्टमेंट जैसे प्रचार प्रसार के लिए, दरी के लिए बहुत कम इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत है और आपकी कमाई अच्छी खासी हो सकती है।

प्रतिमाह कमाई और समय:

  • ₹15000-20000 तक
  • 4-5 घंटे रोजाना

#13. कंप्यूटर सीखाकर महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए

आज के समय कंप्यूटर सीखना हर एक बच्चे के लिए जरूरी है। अगर आपको कंप्यूटर की अच्छी जानकारी है तो आप अपने घर में कंप्यूटर सीखाने का काम शुरू कर सकती है। इसमें आपको कुछ एक लाख से दो लाख तक की इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत पड़ सकती है।

आपको किसी मान्यता प्राप्त कंपनी के साथ जुडना होगा ताकि आप कंप्यूटर सीखने वालों को Certificate दे सके।

प्रतिमाह कमाई और समय:

  • ₹20000-25000 तक
  • रोजाना 5-6 घंटे

#14. गार्डनिंग करके महिलाएं घर बैठे पैसे कमाएं

आप घर में गमले में पौधे लगाकर उनकी देखभाल कर लोगों को बेच सकती है। इसमें आपको खुली छत आदि की जरूरत होती है, जहाँ पर पर्याप्त धूप और छाया मौजूद हो।

आपको गमलों, बीज आदि पर इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत होती है और आपको पौधे की अच्छी देखरेख करने की जरूरत होती है।

प्रतिमाह कमाई और समय:

  • ₹15000-20000 तक
  • डेयली 2-3 घंटे

#15. मेंहदी डिजाइन करके लेडीज पैसे कमाएं

मेंहदी डिजाइन हर महिला को पसंद होता है और वे हर महीने, दो महीने में मेंहदी डिजाइन करवाती रहती है। अगर आपको मेंहदी डिजाइन करना पसंद है तो आप यह काम कर सकती है। अगर आप इसमें निपुण होना चाहती है तो आप इसे यूट्यूब से सीख सकती है।

इसमें आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की भी जरूरत नहीं होती है, आपको केवल मेंहदी पर इन्वेस्टमेंट करना होता है और मेंहदी डिजाइन करके आप अच्छी खासी कमाई कर सकती है।

प्रतिमाह कमाई और समय:

  • ₹10000-12000 तक
  • डेयली 2-3 घंटे

#16. बच्चों के खिलोने बनाकर लेडीज पैसे कमाए

आप यूट्यूब से बच्चों के खिलोने बनाने आदि काम सीख सकती है, आप बच्चों के खिलोने बनाने वाली कंपनी के साथ पार्टनरशिप कर सकती है और घर बैठे खिलोने बना सकती है।

आप ये प्रोडक्ट को डायरेक्ट या कंपनी को बेचकर अच्छा खासा पैसे कमा सकती है, इसमें आपको बहुत कम इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत पड़ती है।

प्रतिमाह कमाई और समय:

  • कमाई ₹10000-18000 तक
  • रोजाना 6-8 घंटे

#17. फैशन डिजाइनिंग करके महिलाएं घर बैठे पैसे कमाएं

आप दुल्हन आदि के लिए फैशन डिजाइनिंग, आदि काम कर सकती है, जिसमें कमाई बहुत ज्यादा है। इसमें आपको बहुत कम इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत होती है।

प्रतिमाह कमाई और समय:

  • ₹30000 से 1 लाख तक
  • डेयली 4-5 घंटे

महिलाओं के लिए घर बैठे पैसे कमाने के तरीके (ऑनलाइन)

आइए अब हम कुछ ऑनलाइन तरीकों पर चर्चा करते हैं जिनका इस्तेमाल कर आप घर बैठे अपने मोबाइल से पैसे कमा सकती है:

#18. YouTube चैनल खोलकर महिलाएं घर बैठे पैसे कमाएं

महिलाएं घर बैठे YouTube से पैसे कमाने के कई तरीके अपना सकती हैं। सबसे पहले, एक YouTube चैनल बनाएं और उसमें रेगुलर वीडियो अपलोड करनी है। अपनी रुचि और स्किल के अनुसार टॉपिक का चुनाव करना है, जैसे कि कुकिंग, ब्यूटी टिप्स, फिटनेस, DIY क्राफ्ट्स, शिक्षा, या व्लॉगिंग।

High quality और 100% Original कंटेंट YouTube पर डालना है। जब आपके चैनल पर 1,000 सब्सक्राइबर और 4,000 घंटे की वॉच टाइम हो जाए, तो YouTube पार्टनर प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकती है।

इसके जरिए आपके वीडियो पर विज्ञापनों से कमाई होगी। इसके अलावा, स्पॉन्सरशिप और ब्रांड डील्स, आफिलिएट मार्केटिंग, फैन फंडिंग, और ऑनलाइन कोर्स या वर्कशॉप्स आयोजित करके भी यूट्यूब द्वारा पैसे कमा सकती है।

प्रतिमाह कमाई और समय:

  • ₹10000 से 5 लाख +
  • डेयली 4-5 घंटे

#19. Blogging करके महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए

Blogging आपको अपने इंटरेस्ट और भावनाओं का शेयर करने का एक बेहतरीन माध्यम देता है। ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले ऐक Niche पर वेबसाइट बनानी है और उसके बाद उसमें रेगुलर पोस्ट करने है।

आप social media, Seo के माध्यम से Traffic ला सकती है और Audience बना सकती है। जब आपका वेबसाइट मोनेटाइज हो जाएगा तब आप उस पर दिखने वाली एड्स द्वारा पैसे कमा सकती है। आप इसके अलावा एफिलिएट मार्केटिंग, sponsored post आदि के द्वारा भी पैसे कमा सकती है।

प्रतिमाह कमाई और समय:

  • ₹10000 से 2 लाख +
  • डेयली 3-5 घंटे

#20. फ्रीलांसिग से महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए

फ्रीलांसिग महिलाओं के लिए एक Flexible और बेहतरीन तरीका है घर बैठे पैसे कमाने का। सबसे पहले आपको अपने स्किल और टेलेंट को पहचानना है जैसे कंटेंट लिखना, ग्राफिक डिजायनिंग, वेब डिवेलपमेंट, Translation इत्यादि।

फिर आप फ्रीलांसिग प्लेटफार्म जैसे Upwork, Fiverr, पर अपना अकाउंट बनाएं। यहाँ आप जो काम कर सकती है उसे डालकर अपनी प्रोफाइल बनानी है। आपको अपनी बेहतरीन प्रोफाइल बनानी है ताकि लोग आपको काम दे। जब आपको काम मिलने लग जाए तो आप बेहतरीन काम करके दे।

धीरे धीरे आपको ज्यादा काम मिलने लगेगा और आपके क्लाइंट बढते जाएंगे। इस प्रकार आप फ्रीलांसिग का काम करके घर बैठे पैसे कमा सकती है।

प्रतिमाह कमाई और समय:

  • ₹10000 से ₹50000 तक
  • डेयली 5-6 घंटे

#21. डाटा एंट्री करके महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए

आजकल इंटरनेट का युग है, और बहुत सी कंपनियों की डाटा एंट्री की जरूरत होती है। अगर आप घर बैठे पैसे कमाना चाहती हैं, तो डाटा एंट्री एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसके लिए आप ऑनलाइन पोर्टल्स या फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स पर जाकर ऐसी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकती हैं। यहाँ पर आपको डेटा को एंटर करने के लिए अलग अलग प्रकार की सॉफ्टवेयर और टूल्स जैसे Ms Word, Ms excel आदि का उपयोग करना हो सकता है।

इसके अलावा, आप अलग से लोगों की डेटा को टाइप करके और edit करके भी पैसे कमा सकती हैं। आपके पास जब भी टाइम आप तब इस काम को कर सकती है क्योंकि यह काम बहुत आसान है बस आपकी Typing speed अच्छी होनी चाहिए।

प्रतिमाह कमाई और समय:

  • ₹15000-25000 तक
  • डेयली 4-5 घंटे

#22. इंस्टाग्राम के द्वारा लेडीज घर बैठे पैसे कमाए

आजकल बहुत सी महिलाएं और लडकियाँ इंस्टाग्राम पर वायरल हुई है और अब वे स्पोन्सर पोस्ट, एफिलिएट मार्केटिंग का इस्तेमाल कर इंस्टाग्राम से महीने का लाखों रुपए कमा रही है।

आप‌‌ अपना डांस, कॉमेडी, इत्यादि वीडियो इंस्टाग्राम पर लगातार डाल सकते हैं, जब आपके अच्छे खासे फोलोवर्स हो जाए तो आप स्पोन्सर पोस्ट, एफिलिएट मार्केटिंग, इत्यादि तरीकों से इंस्टाग्राम से लाखों रुपए महीने का कमा सकती है।

प्रतिमाह कमाई और समय:

  • ₹10000 से 4-5 लाख महीने तक
  • डेयली 2-3 घंटे

#23. ऑनलाइन पढाकर महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए

आज बहुत से प्लेटफार्म है जैसे vedantu, Byju इत्यादि जो ऑनलाइन पढाने का काम करते हैं, आप इनमें से किसी प्लेटफार्म पर रजिस्टर कर जॉब प्राप्त कर बच्चों को पढाने का काम कर सकती है।

प्रतिमाह कमाई और समय:

  • महीने का ₹25000-50000 तक
  • डेयली 4-6 घंटे

#24. शेयर मार्केट द्वारा महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए

अगर आपको शेयर मार्केट की अच्छी खासी समछ है तो आप इससे अच्छे खासे पैसे कमा सकती है। आप Trading, Long term Investment, Mutual Fund, IPO इत्यादि माध्यम में इन्वेस्टमेंट कर पैसे कमा सकती है।

अगर आपको शेयर मार्केट की अच्छी खासी जानकारी नहीं है तो पहले यूट्यूब से सीख सकती है। शेयर मार्केट में रिस्क बहुत होता है इसलिए सोच समझकर ही इन्वेस्टमेंट करना चाहिए।

प्रतिमाह कमाई और समय:

  • ₹30000 से 10 लाख महीने तक
  • डेयली 3-4 घंटे

#25. टेलीग्राम द्वारा महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए

टेलीग्राम के द्वारा आज लाखों लोग घर बैठे पैसे कमा रहे हैं, आप भी उन्हीं के तरह पैसे कमा सकती है। टेलीग्राम से आप चैनल को मोनेटाइज करके, स्पोन्सर पोस्ट द्वारा, एफिलिएट मार्केटिंग द्वारा, इत्यादि तरीकों से टेलीग्राम से पैसे कमा सकती है।

आपके टेलीग्राम चैनल, ग्रुप में जितने अधिक फोलोवर्स होंगे, आपकी कमाई उतनी अधिक होगी। आपको बस क्वालिटी कंटेंट उपलब्ध कराना है।

प्रतिमाह कमाई और समय:

  • महीने का ₹25000 से 50000 तक
  • डेयली 3-4 घंटे

#26. फेसबुक द्वारा महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए

आप फेसबुक पर पेज बनाकर उसे मोनेटाइज करके अच्छे खासे पैसे कमा सकती है। आप फेसबुक पर ग्रुप बनाकर उसमें अच्छे खासे मेंबर होने पर स्पोन्सर पोस्ट, एफिलिएट मार्केटिंग इत्यादि तरीकों का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकती है।

आप Url Shortner, Refer apps इत्यादि का लिंक फेसबुक पर पोस्ट करके भी कमा सकती है। फेसबुक द्वारा आप महीने का आसानी से लाखों तक कमा सकती है।

प्रतिमाह कमाई और समय:

  • महीने का ₹25000 से 4-5 लाख तक
  • डेयली 3-4 घंटे

#27. ऑनलाइन गेमिंग द्वारा महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए

आज ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री बहुत बडी़ हो चुकी है और लगातार बढ़ रही है। अगर आपको ऑनलाइन गेमिंग करना पसंद है तो आप इसे विभिन्न प्लेटफार्म जैसे यूट्यूब, फेसबुक आदि पर शुरू कर सकती है।

लोग Superchat, stars, Direct Payment इत्यादि भी कर सकते हैं, आप इन तरीकों के साथ साथ Brand promotion, affiliate link, मोनेटाइजेशन इत्यादि तरीकों से भी पैसे कमा सकती है।

प्रतिमाह कमाई और समय:

  • ₹1 लाख से 10 लाख तक
  • डेयली 5-7 घंटे

#28 ऑनलाइन कोर्स बेचकर महिलाएं घर बैठे कमाएं

आप किसी विषय पर ऑनलाइन कोर्स बनाकर बेच सकती हैं, जैसे Trading का कोर्स, शेयर मार्केट का कोर्स इत्यादि और एक या दो डेमो Social Media पर लोगों को आकर्षित करने के लिए शेयर कर सकती है।

आपका कंटेंट बेहतरीन होना चाहिए तभी लोग आपका कोर्स खरीदेंगें और जब लोगों को आपका कोर्स पसंद आएगा तो वे अपने आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे और आपकी कमाई बढेगी।

प्रतिमाह कमाई और समय:

  • महीने का ₹20000 से 50000 तक
  • डेयली 4-6 घंटे

#29. रेफर एंड अर्न एप द्वारा महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए

आजकल मार्केट में हर रोज़ नए नए एप आते रहते हैं जिनमें रेफर एंड अर्न की स्कीम जरूर रहती है। आप इसका लाभ उठाकर पैसे कमा सकती है। आपको बस इन एप पर अकाउंट बनाना है और उन्हें अपने दोस्तों, Social media, ग्रुप इत्यादि में शेयर करना है।

जब लोग आपके लिंक से एप डाउनलोड करेंगे तो आपकी कुछ कमाई होगी और बहुत से ऐसे डीमेट एप है जो एक रेफर करने पर ₹300-600 तक भी देते हैं।

प्रतिमाह कमाई और समय:

  • ₹15000-20000 तक
  • डेयली 6-8 घंटे

#30. URL Shortner द्वारा महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए

Url Shortner टूल लिंक को छोटा करने का काम करता है। इससे आप किसी वीडियो, फाइल आदि अपलोड करके उस लिंक को शार्ट करके लोगों के साथ शेयर कर सकती है।

जब लोग उस लिंक पर क्लिक करके फाइल, वीडियो देखते हैं तो आपकी कमाई होती है। बहुत से लोग Movie Link आदि मांगते रहते हैं तो आप उनको यह शार्ट लिंक भेज सकती है जिससे आपकी कमाई हो जाएगी और उन लोगों को मूवी।  जब 1000 लोग आपके शार्ट लिंक पर क्लिक करते हैं तो आपकी ₹300-400 की कमाई होती है।

प्रतिमाह कमाई और समय:

  • ₹15000-25000 तक
  • डेयली 4-6 घंटे

FAQs:

लेडीस घर बैठे कैसे पैसे कमा सकती है?

लेडीस टिफिन सर्विस, ब्यूटी पार्लर, ब्लॉग्गिंग, फ्रीलांसिंग, योगा क्लोसेज, ट्यूशन इत्यादि के जरिये घर बैठे कमाई कर सकती है।

क्या घर बैठे पैसे कमाने के लिए अच्छी कमाई हो सकती है?

जी हां, घर बैठे पैसे कमाने के लिए अच्छी कमाई हो सकती है। इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के विकास के साथ-साथ, आजकल कई ऐसे तरीके हैं जिनसे आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकती हैं। आप अपनी रुचि और कौशल के आधार पर अच्छी कमाई कर सकती है।

महिलाओं के लिए घर बैठे कौन सा काम है?

महिलाएं बहुत से काम जैसे सिलाई, मेंहदी डिजाइन, ब्यूटी पार्लर, ट्यूशन पढा कर, एफिलिएट मार्केटिंग, टिफिन सर्विस इत्यादि ऊपर बताए गए काम घर बैठे कर सकती है और अच्छी खासी कमाई कर सकती है।

हाउसवाइफ को क्या बिजनेस करना चाहिए?

हाउसवाइफ टिफिन सर्विस, ब्यूटी पार्लर, मेंहदी डिजाइन, मनिहारी बिजनेस, योगा क्लोसेज इत्यादि का बिजनेस शुरू कर सकती है और बेहतरीन कमाई कर सकती है।

निष्कर्ष

तो कैसा लगा आपको यह आर्टिकल,  इस आर्टिकल के जरिए हमने जाना कि महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए? इस आर्टिकल के माध्यम से हमारे द्वारा आपको उन सभी तरीकों के बारे में बड़े ही आसान भाषा में बताए है जिनका इस्तेमाल करके आप घर बैठे पैसे कमा सकती है।

अगर आपको इस आर्टिकल में कोई जानकारी समझ में नहीं आई हो, या आप अन्य जानकारी जानना चाहती हैं, या आप हमे किसी प्रकार के सुझाव देना चाहती हैं, तो आप आर्टिकल में नीचे कमेंट कर हमें बता सकती हैं, हम आपके कमेंट का शीघ्र ही रिप्लाई देने का प्रयास करेंगे।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए? अच्छा लगा है और आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Leave a Comment