YouTube से पैसा कैसे कमाए 2024, जाने आसान तरीके

यू-ट्यूब से पैसा कैसे कमाए: आज YouTube एक फ्री में पैसे कमाने का प्लेटफार्म बन चुका हैं, जिससे लोग लाखों में पैसे कमा रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते है कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जा सकते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें.

जी हां, अगर आप सारा दिन YouTube पर विडियो देखने में गुजारते है, तो अब आप इस आर्टिकल को पढने के बाद YouTube से पैसा कमा पाएंगे. बस आपको इसके लिए थोडा क्रिएटिव होना पड़ेगा और अपने फोन से हाई-क्वालिटी विडियो बनाना होगा.

अगर आप ये सब कर सकते है तो जाहिर है आप कमाने लायक हो. आज कल आपने यूट्यूब पर कई बड़े YouTuber को देखा होगा. इन बड़े YouTuber में Carryminati, Technical Gurugi, Tech Chaimpion Support और Manoj Dey आदि सामिल है जो हर महीने लाखों में कमाई करते हैं.

YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको एक भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं हैं. बस आपके पास अच्छा कैमरा वाला फोन, इंटरनेट और स्किल होना चाहिए. यदि आप क्रिएटिव हैं और वीडियो शूटिंग में थोड़ा स्किल हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके बता रहे हैं.

अब आइये जानते है कि यू ट्यूब से पैसा कैसे कमाए जा सकते हैं.

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए क्या करें

यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए? यह सवाल अक्सर उन्ही लोगो के द्वारा काफी सर्च किया जाता हैं, जो YouTube पर पैसा कमाना चाहते हैं. जो जानते है वो तो यूट्यूब से लाखों कमा रहे हैं.

हालाँकि, यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए किसी भी चीज का प्रतिबंद नहीं है. चाहे आप स्टूडेंट हो, कही जॉब करते हो या फिर हाउसवाइफ हो. कोई भी अपनी क्रिएटिविटी दिखाकर बड़ी ही आसानी से पैसा कमा सकता हैं.

YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ शर्ते पूरी करनी होगी. आपको एक साल में अपने चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का वाच टाइम पूरा करना होगा. इसके अलावा यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए 3 महीने में 10 लाख व्यू होना जरूरी हैं और चैनल पर कोई भी कॉपी राइट या फिर कॉम्यूनिटी स्टेंटर्ड स्ट्राइक ना हो.

विडियो अच्छी क्वालिटी के हो और ओरिजिनल हो. ताकि Adsense के लिए अप्लाई करते समय दिक्कत ना हो.

जरूर पढ़े:-

YouTube चैनल कैसे बनाए

YouTube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपना यूट्यूब चैनल बनाना होगा. इसके लिए आपको अपने Gmail id से यूट्यूब में लॉग इन करना होगा और प्रोफाइल में जाके Your Channel पर क्लिक करना होगा.

यहाँ पर आपको Create चैनल पर क्लिक करके चैनल बनाना होगा. आप एक अच्छे नाम से चैनल रखे ताकि सर्च करने पर आ जाए.

इसके बाद आपको YouTube Studio में जाके चैनल को अच्छे कस्टमाइज करना होगा. आपको अपना चैनल लोंगो, चैनल बैनर, Basic info आदि सही से भरना होगा. इसके अलावा Advanced Settings में जाके सभी फीचर को इनेबल करना होगा.

अब आपका चैनल बनकर तैयार हो जायेगा. इसके बाद आप Upload Video पर क्लिक करके अपने विडियो अपलोड करना शुरू कर सकते हैं.

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए

YouTube एक ऐसा प्लेटफार्म है जो आपको कुछ दिन में ही आलीशान जिंदगी दे सकता है. जी हां, अगर आप यूट्यूब पर लगातार सही से काम करते है तो आप बहुत जल्दी अपने हर सपने को पूरा कर सकते हैं. हम आपको यहाँ पर चैनल बनाने के बाद यूट्यूब से पैसा कमाने के तरीके बता रहे है जिन्हें फॉलो करके हर महीने लाखों में कमा सकते हैं.

Google Adsense से पैसे कमाए

यूट्यूब से पैसे कमाने का सबसे पॉपुलर और पहला तरीका Google Adsense हैं। सबसे अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए गूगल एडसेंस के लिए अप्लाई करना पड़ता है। अपने चैनल को Google Adsense से कनेक्ट करने के लिए आपको सेटिंग्स में जाकर monetization के ऑप्शन को इनेबल करना होगा।

लेकिन गूगल एडसेंस के लिए आप जब ही अप्लाई कर सकते है तब आपके चैनल पर 1 हजार सब्सक्राइबर्स और 4 हजार घंटे पुरे हो जाएँ। गूगल के द्वारा आपके यूट्यूब चैनल को रिव्यू करने के बाद monetization पर अप्रूवल देगा। इसके बाद आपकी वीडियो पर गूगल के विज्ञापन आने शुरू हो जाएंगे। इन विज्ञापन के ज़रिए आपकी कमाई होगी।

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए

Affiliate Marketing यूट्यूब से पैसे कमाने का दूसरा तरीका है जिससे ज़रिए आप अच्छी इनकम कर सकते हैं। Affiliate Marketing का मतलब है कि आपको किसी ऑनलाइन कंपनी के प्रॉडक्ट को प्रमोट करना हैं और एफिलिएट लिंक से सेल करवाना हैं। इसमें प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को अपनी वीडियो के Description Box में देना होता है।

आपके द्वारा पोस्ट किए एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके जितने लोग उस प्रोडक्ट खरीदेंगे तो आपको कमीशन मिलेगा। इस तरह से पैसे कमाने के लिए आपको Affiliate प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा। जैसे amazon, flipkart, snapdeal, clickbank आदि। Affiliate प्रोग्राम को ज्वाइन करने के बाद किसी प्रोडक्ट का Affiliate link बनाना होगा और उसे अपने वीडियो के Description Box में देना होगा।

Sponsorship से पैसे कमाए

यूट्यूब से पैसे कमाने का एक और तरीका है और वो है Sponsorship। जी हाँ, जैसे जैसे आपका यूट्यूब चैनल पॉपुलर होने लगता है आपको वीडियो के लिए Sponsored कांटेक्ट करने लगेंगे। कई कंपनियां और लोग हैं जो Sponsorship के लिए वीडियो क्रिएटर को अच्छी-खासी रकम देते है।

जब आपका सब्सक्राइबर बेस 10,000 तक पहुंच जाए तो आप Sponsorship के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आप Sponsorship से प्रतिमाह 5-10 हजार (मिनिमम) कमा सकते हैं। ऐसे आज कई वीडियो क्रिएटर है जो Sponsorship से महीने के लाखों कमा रहे हैं।

प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए

अगर आपके पास अच्छा चैनल है जिस पर अच्छे एक्टिव सब्सक्राइबर्स है तो आप ऑनलाइन प्रोडक्ट्स बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं. YouTube ने अपने क्रिएटर्स के लिए Sopping का फीचर दिया है जिसकी मदद से क्रिएटर्स अपने प्रोडक्ट्स को अपने चैनल के माध्यम से लोगो तक पहुंचा सकते हैं.

इसके लिए आपको अपनी ऑनलाइन शॉप को यूट्यूब से कनेक्ट करना होगा. इसके बाद ही आप अपने प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर पाएंगे. अगर आप इस फीचर का सही से इस्तेमाल करते है तो हर महीने अच्छी इनकम कर सकते हैं.

Super chat या stickers से पैसे कमाए

Super chat और stickers यह एक तरीका है YouTube से पैसे कमाने का, जिसमे आपके सब्सक्राइबर्स आपके live stream में Super chat और super sticker भेज सकते है. सुपर चैट आपके लाइव स्ट्रीम में एक बड़ा, हाईलाइट किया गया टेक्स्ट मेसेज है, जो दुसरे व्यूअर से अलग दिखाई देता हैं.

इसी प्रकार से Super sticker आपके लाइव स्ट्रीम में Emoji है, जो अलग दिखाई देता हैं. अगर आपके सब्सक्राइबर्स आपको पसंद करते है आपका लाइव स्ट्रीम उनको अच्छा लगता है तो वो आपको 10 रुपये से लेकर 500 रुपये तक का सुपर कर सकते हैं.

FAQ,s YouTube Se Paise Kaise Kamaye

यूट्यूब पर 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?

यूट्यूब पर 1000 व्यूज पर 10 रूपए से 80 रुपये तक मिलते हैं.

निष्कर्ष

हमने आपको YouTube Se Paise Kaise Kamaye के तरीके को अच्छे से समझाने का प्रयास किया हैं. आप जब सफल हो जाएँ तो आप इन सभी तरीकों के जरिए पैसे कमा सकते हैं. हालांकि आज कई लोग है जो ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके खोजते हैं तो यूट्यूब भी ऑनलाइन पैसे कमाने का अच्छा जरिया हैं.

अगर आप थोड़ा भी समय YouTube को देते हैं तो यूट्यूब आपको कुछ दिनों में अपने सपने पुरे कर सकते है. अगर आप लगातार अच्छे से काम करते हैं तो इतना पैसा कमा सकते हैं कि आपको नौकरी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बस आपको इसके लिए क्रिएटिव बनना पड़ेगा और कुछ यूनिक करना होगा.

Leave a Comment